वैश्विक महामारी को कम करने में अहम भूमिका निभा रहीं फरीदाबाद पुलिस

0
619
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 May 2021 : पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस कोविड-19 महामारी को कम करने में अहम भूमिका निभा रही है।

पुलिस, मनमानी करने वाले लोगों के मास्क के चालान भी कर रही है तो साथ साथ मास्क बांटकर लोगों को महामारी के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है।

पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ना सिर्फ शहर बल्कि गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है।

पुलिस के द्वारा गांव गांव जाकर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है। प्रत्येक गांव में पुलिस ने जाकर ठीकरी पहरा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया है रोजाना पुलिस रात को ठीकरी पहरा को चेक भी करती है और पहरे के दौरान मौजूद लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं।

एसीपी तिगांव श्री पृथ्वी सिंह एवं सदर थाना एसएचओ अर्जुन देव ने आज गांव चंदावली, मच्छर, दयालपुर, बेहबलपुर, लहडोली, फतेहपुर बिल्लौच, डिंग, सुनपेड़ और शाहपुरा जाकर वहां के लोगों को संबोधित किया।

संबोधित करते हुए एसीपी तिगांव ने कोविड-19 से बचने के लिए लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क का इस्तेमाल करने, हाथ धोते रहने, पौष्टिक आहार खाने के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया।

उन्होंने मौजूद लोगों को कहा कि यह आपका गांव है अपने गांव को सुरक्षित रखने के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें, ठीकरी पहरे पर मुस्तैदी से तैनात रहे, एकता में बल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here