आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर फरीदाबाद पुलिस ने इन्टर स्टेट पुलिस अधिकारियों के साथ की मिटिंग

0
747
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 Sep 2019 : श्रीमान पुलिस आयुक्त के के राव के निर्देशानुसार आज पुलिस आयुक्त कार्यालय सैक्टर 21सी में डीसीपी एनआईटी श्री अर्पित जैन की अध्यक्षता में मिटिंग आयोजित की गई। मिटिंग में फरीदाबाद पुलिस की तरफ से एसीपी सूरजकूण्ड, सराय, ओल्ड, बीपीटीपी, तिंगाव और मुजेसर व एसएचओ सूरजकूण्ड, सराय, पल्ला, खेरीपुल, भूपानी, तिंगाव, छायंसा, सदर बल्लबगढ, सैक्टर-58 और धौज ने हिस्सा लिया।

दिल्ली पुलिस के एसीपी साउथ ईस्ट, महरौली और संगम विहार व दिल्ली पुलिस एसएचओ फतेहपुर बेरी, संगम विहार, प्रहलादपुर, बदरपुर, जैतपुर और कालंदीकुंज मौजूद रहे।

यूपी पुलिस के डीसपी गौतमबुद्व नगर के अलावा यूपी पुलिस के एसएचओ रघुपुरा, एक्सप्रैसवे और धनकौर भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here