February 21, 2025

फरीदाबाद पुलिस ने पेश की इंसानियत की एक और मिसाल, कार दुर्घटना में चोटिल हुए लोगों को पहुँचाया अस्पताल

0
105
Spread the love

Faridabad News, 10 April 2021 : सेक्टर 11 के चौकी प्रभारी, पुलिस टीम के साथ वाई एम सी ए चौक पर तैनात थे। अचानक किसी ने उन्हें फोन पर बताया कि मुजेसर मेट्रो स्टेशन के पास एक कार पलट गई है और कार के अंदर लोग घायल अवस्था में फँसे हुए हैं।

सुचना को गंभीरता से लेकर मानवीय पहल के साथ तत्परता दिखाते हुए चौकी प्रभारी पुलिस बल सहित दुर्घटना स्थल पर पहुँचे। स्थल पर, टायर फटने के कारण बलेनो कार (गाड़ी नं.- HR 50F 1813) पलटी हुई थी और लोग अब तक कार के अंदर ही फँसे थे। प्रभारी ने अपनी टीम के सहयोग से तुरंत सभी घायलों को बाहर निकाला।

घायलों को पुलिस टीम ने तुरंत अश्वनी अस्पताल सेक्टर 10 पहुँचाया। अस्पताल में सभी घायलों का उचित ईलाज करवाया गया। घायल जितेश मंत्री ने पुलिस को बताया कि वे फरीदाबाद सेक्टर 11 में रहते हैं और वे अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ कार से कहीं घूमने जा रहे थे।

मुजेसर मेट्रो स्टेशन के पास अचानक से कार की टायर फटी और जब तक वे संभलते, तब तक कार पलट गई।

उन्होने पुलिस के सहयोग के लिए चौकी प्रभारी के साथ पूरी टीम को धन्यवाद दिया और फरीदाबाद पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *