Faridabad News, 02 May 2021 : पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह, कोरोनावायरस को रोकने के लिए प्रत्येक प्रयास कर रहे हैं और समय-समय पर पुलिस को इससे निपटने के लिए दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं।
फरीदाबाद पुलिस ने कल दिनांक 1 मई 2021 को कोरोनावायरस के नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई करते हुए 17 मुकदमें दर्ज कर 46 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
आपको बताते चलें कि फरीदाबाद पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर पांच मुकदमें दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 6 मुकदमें दर्ज कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अनुसार कार्रवाई करते हुए 6 मुकदमें दर्ज कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कल 1 मई को 239 मास्क के चालान भी किए हैं और 1777 फेस मास्क भी बांटे हैं और 526 लोगों को जागरूक भी किया है।
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने फरीदाबाद वासियों से अपील की है कि कोरोनावायरस को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों की पालना करें और इसको रोकने में सरकार और पुलिस का सहयोग करें।