Faridabad News, 03 May 2021 : पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह के आदेश अनुसार फरीदाबाद में सभी ऑक्सीजन वितरण केंद्रों पर पुलिस टीमों की ड्यूटी लगाई गई है जिसके दौरान भगवती पावर पर एक युवक अपनी बीमार मां के लिए गैस लेने आया था जिसके वहां पर हजार रुपए गिर गए थे जिसको लौटाकर पुलिसकर्मी ने ईमानदारी का परिचय दिया है। ।
थाना मुजेसर की पुलिस टीम ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उन्हें हजार रुपए पड़े हुए मिले थे। पुलिस टीम ने सड़क पर गिरे हुए पैसे देखकर उनके मालिक तक पहुंचाने के उद्देश्य से वहां पर अनाउंसमेंट करवाई।
पुलिस द्वारा करवाई गई अनाउंसमेंट को सुनकर जवाहर कॉलोनी के रहने वाले रोहित पुलिस टीम के पास गए और बताया कि वह हजार रुपए उसके हैं।
पुलिस टीम ने व्यक्ति से पूछा की आपके पैसे कितने और कितने कितने के नोट थे तो युवक ने बताया कि उसके दो ₹500-500 के नोट थे जो अपनी बीमार मां के लिए गैस भरवाने के लिए आया था।
इसके पश्चात पुलिस टीम ने रोहित को उसके पैसे वापस लौटा दिए जिस पर रोहित ने पुलिस टीम की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया।