Faridabad News, 22 Dec 2020 : पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह द्वारा जिले में नशा तस्करी को रोकने के लिए चलाए गए अभियान में जिले की पुलिस टीम आए दिन नशा तस्करों पर गुप्त सूत्रों की मदद से निगरानी रखकर उन्हें दबोचने में लगी हुई है|
इसी क्रम में जिले की क्राइम ब्रांच ने बीते एक दिन में 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है|
क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मबीर की टीम ने 3 किलो 100 ग्राम गांजा पत्ती सहित आरोपी रहीम पुत्र ईसब खान को थाना सिटी बल्लभगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| आरोपी गांजा पीने का आदी है और कलंदर कॉलोनी, बल्लभगढ़ की झुग्गियों में रहता है| कोई काम धंधा ना होने की वजह से आरोपी ने रेलवे लाइन बल्लभगढ़ पर किसी अनजान व्यक्ति से गांजा खरीद लिया और बेचने के लिए ले जा रहा था कि पुलिस ने रास्ते में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया| आरोपी पहले भी गांजा बेचने के जुर्म में दो बार जेल जा चुका है|
क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी उप-निरीक्षक अनिल कुमार की टीम ने 2 आरोपियों भूषण पुत्र भीम न मनीष पुत्र नरेश को गिरफ्तार किया है| आरोपी भूषण से 490 ग्राम गांजा, 10 खाली प्लास्टिक की पुडिया व 1500 नगद व आरोपी मनीष से 454 ग्राम गांजा व 210 रुपए बरामद किए गए|
आरोपी भूषण के खिलाफ थाना सेक्टर 31 व आरोपी मनीष के खिलाफ थाना तिगांव में एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुदकमा दर्ज किया गया है|
वहीँ क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी सब-इंस्पेक्टर सुमेर सिंह की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से 2 आरोपियों देवराज उर्फ पिंटू पुत्र राजेश व पवन कुमार पुत्र शिवपूजन सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है| आरोपी देवराज के कब्जे से 302 ग्राम स्मैक व 48220 रु नगद बरामद किए गए हैं वहीँ आरोपी पवन के कब्जे से 605 ग्राम गांजा बरामद किया है| आरोपी देवराज के खिलाफ थाना पल्ला व आरोपी पवन के खिलाफ थाना छांयसा में मुकदमा दर्ज किया गया है|
पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपी देवराज का पूरा परिवार स्मैक बेचता था| पहले यह अपने मां-बाप व बड़े भाई के साथ स्मैक बेचता था| इसके बाप को चार-पांच दिन पहले स्मैक बेचते हुए पुलिस ने पकड़ा था जो अब यह अपनी मां व बड़े भाई के साथ स्मैक बेचता है| यह पूरा परिवार पिछले काफी समय से स्मैक बेचने का काम करता आ रहा है| इसके आसपास व पूरी कॉलोनी के लोग इस परिवार के यह काम करने से काफी परेशान थे जो अपराध शाखा सैक्टर 85 की टीम ने मुखबर खास की सुचना पर आरोपी को स्मैक बेचते हुए काबू किया|