February 22, 2025

फरीदाबाद पुलिस द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया जाएगा आयोजन

0
209
Spread the love

Faridabad News, 05 Jan 2021 : फरीदाबाद पुलिस , सेंटर फॉर साइट आई हॉस्पिटल की सहायता से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन भी अपने आंखों की जांच करवा सकेंगे।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ अर्पित जैन व ASI डॉक्टर श्रवण कुमार मौजूद होंगे।

सेंटर फॉर साइट हॉस्पिटल की तरफ से डॉक्टर बरखा मेहता और मार्केटिंग मैनेजर अजय कुमार अपनी टीम के साथ मोबाइल वैन शिविर में आंखों की जांच के लिए मौजूद रहेंगे।

आपको बता दें कि यह शिविर 6 जनवरी 2021 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 तक सेक्टर 16A में हुड्डा 1 नंबर मार्केट के प्लाट नंबर 1 में आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर में आंखों की निशुल्क जांच की जाएगी और आंखों की बीमारियों से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।

पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन ने कहा कि प्रदूषण आंखों की बीमारियों का मुख्य कारण है जिससे आंखों में कई तरह की बीमारियां पैदा हो जाती हैं। इसलिए हरियाणा पुलिस के कर्मचारी व आमजन इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले ताकि आपकी आंखों को बीमारियों से बचाया जा सके।

जांच शिविर के बारे में किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए 92054-03803 व 97172-99596 पर संपर्क कर सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *