फरीदाबाद रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विराट सरीन एवं महासचिव बने अमित आहुजा, सरकार तलवार ने दी बधाई

0
719
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद- 25 सितंबर : फरीदाबाद रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की मीटिंग हरियाणा राज्य रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सरकार तलवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला के पूर्व प्रधान एल एस वाधवा के निधन के कारण रिक्त हुए पद पर विराट सरीन को अध्यक्ष और अमित आहूजा को महासचिव चुना गया। सरकार तलवार ने मीटिंग के उपरांत नवनियुक्त अध्यक्ष और महासचिव को बधाई दी।

गोल्फ क्लब अरावली एनआईटी में फरीदाबाद रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें खेल जगत के दिग्गज शामिल हुए। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व खेल निदेशक सरकार तलवार, सेवानिवृत कोच जॉन डेविड, उपप्रधान सुरेंद्र कुमार त्यागी, कोच सुनील भारद्वाज, सेवानिवृत जिला खेल अधिकारी अशोक सैनी, कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा, सदस्य अमित निगम, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट एवं भीम अवार्डी इंटरनेशनल खिलाडी ध्रुव गौतम शामिल रहे। सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष विराट सरीन और नवनियुक्त जिला महासचिव अमित आहूजा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here