Faridabad News, 04 May 2021 : तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी ने 19 अप्रैल 2021 से प्रतिदिन कोविड मरीजो को जो कोरन्टाइन हैं उनको उनके घर पर दिन और रात का निःशुल्क खाना उपलब्ध कर रही है। भोजन के पैकेट में दाल, चावल, सब्जी जैसी जरूरी और पौष्टिक चीजें शामिल की गई हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए भोजन की सेवा शुरू की गई है। ताकि कोविड मरीजों को भोजन की दिक्कत न हो। साईधाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि लोगों को साईधाम हमेशा से ही लोगों की सहायता करता आ रहा है और करता रहेगा। आज जब देश कोरोना महामारी पीड़ित है तो हम सबको एकजुट होकर इसका सामना करना है। समाज और परिवार की सुरक्षा इसी में है संस्था प्रतिदिन 300-400 मरीजों के घर भोजन पहुंचा रही है। साई धाम भोजन के साथ- साथ निःशुल्क होमियोपेथिक इम्यूनिटी बूसटर दवाई एवं मास्क का भी वितरण कर रही है। इस कार्य में शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी के स्टाफ मेंम्बर प्रिसिंपल बीनू शर्मा, सीमा गुलाटी, विकास राय, जय त्रिपाठी, विनोद शर्मा, जयदेव सिंह, भोला प्रसाद, जगदीष कपूर, किषोरी नन्दन, विक्रांत वर्मा, इन्दरजीत, गौरव, विकास आदि इस नेक कार्य में अपना अमूल्य सहयोग दे रहे हैं।यह परमार्थ का उत्कृष्ट उदाहरण है।