फरीदाबाद युवा जेजेपी ने जिला अध्यक्ष नलिन हुड्डा के नेतृत्व में की फरीदाबाद वासियों के लिए लक्ष्मी पूजा

0
985
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Nov 2021: आज फरीदाबाद के सेक्टर 15 के सामुदायिक केंद्र में युवा जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया।

दिवाली के माहौल में हम सब अपने घरों में पूजा करते हैं, लेकिन युवा जेजेपी ने यह लक्ष्मी पूजन समस्त फरीदाबाद वासियों की सुख समृद्धि व उन्नति के लिए करा।

इस पूजा का नेतृत्व कर रहे जेजेपी के युवा जिला अध्यक्ष नलिन हुड्डा ने बताया कि इसी शहर में हम सब पैदा हुए हैं और पले बड़े हैं। इसलिए फरीदाबाद भी हमारे घर के समान है और यहां रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति हमारे परिवार वासी जैसा है। इसलिए दीवाली के माहौल में हम फरीदाबाद की उन्नति के लिए यह पूजा कर रहे हैं।

इस अवसर पर हल्का प्रधान सुबोध कुमार, अरुण शर्मा, सोराज अधाना, मनन दत्ता, नासिर खान , जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र चीमा, लोकेंद्र कालीरमन, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, प्रधान महासचिव बृजेश शर्मा, जिला महासचिव मनमोहन शर्मा, उदित चावला, वरुण गुप्ता, आकाश गांधी, गौतम भड़ाना, रूप सिंह जिला सचिव अरविंद शर्मा, सुभाष चौहान, सुशील, विक्की, राजाराम, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here