मासूम लोगों की जिंदगियां लील रही है फरीदाबाद की बदहाल सडक़ें : ललित भड़ाना

0
846
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Sep 2020 : हरियाणा कांग्रेस ओबीसी सैल के चेयरमैन ललित भड़ाना ने कहा है कि नगर निगम प्रशासन व सरकार की लापरवाही के चलते फरीदाबाद की सडक़ इतनी बदहाल हो चुकी हो चुकी है कि वह मासूम लोगों की जिंदगियां लील रही है। इन टूटी सडक़ों के चलते होने वाले हादसों में मासूम लोग अपनी जान गंवा रहे है परंतु प्रशासन व सरकार इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करने वाले भाजपाई टूटी सडक़ों की मरम्मत तक नहीं करवा पा रहे है और सडक़ों के निर्माण के लिए आने वाला बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। श्री भड़ाना सोमवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कांग्रेस ओबीसी चेयरमैन ललित भड़ाना ने कहा प्याली से हार्डवेयर तक की मुख्य सडक़ पिछले कई वर्षाे से बदहाल है, एनआईटी, बडखल व बल्लभगढ़ तीन विधानसभाओं के अंतर्गत आने वाली इस सडक़ पर आए दिन हादसे होते है और लोगों की जान जा रही है, लेकिन अधिकारी व सरकार के नुुमाइंदे पूरी तरह से चुप्पी साधे है, आखिरकार इस सडक़ को क्यों नहीं बनवाया जा रहा। उन्होंने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र सडक़ों की हालत भी बद से बदत्तर हुई पड़ी है, अधिकांश सडक़ों पर जहां सीवरेज का गंदा पानी जमा है तो कई सडक़ें पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। कई सडक़ों पर तो सीवरेज के मेनहॉल खुले पड़े है, जिसके चलते अक्सर वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर जख्मी हो जाते है, लेकिन प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी की श्रेणी में शामिल किया गया है, दूसरी तरफ मुख्य सडक़ें बद से बदत्तर हालत में है, उन्हें बनवाया नहीं जा रहा तो ऐसे में स्मार्ट सिटी के नाम पर आने वाली मोटी रकम किस मद में लगाई जा रही है्? प्रशासन व जनप्रतिनिधि इसका जवाब जनता को दे। श्री भड़ाना ने कहा कि एनआईटी क्षेत्र में व्याप्त पानी की किल्लत पर बोलते हुए कहा कि क्षेत्र में पानी की विकराल समस्या है, लोगों को रात-रात भर जागने के बावजूद भी पानी नहीं मिल पा रहा है और निजी टैंकर वाले लोगों से मनमाने रेट पर पानी बेचते है। पहले जहां पानी की समस्या गर्मियों में कुछ दिन के लिए होती थी परंतु अब यहां प्रतिदिन लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कोरोना काल में गरीब लोगों की नौकरियां चली गई है, उनके समक्ष पालन-पोषण के लाले पड़े है, ऐसे में पानी खरीदना उनके लिए एक बड़ी समस्या हो गया है। यह सरकार लोगों को पानी तक उपलब्ध करवाने में नाकाम साबित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here