“किसान दिवस” पर मोहना अनाज मंडी में होगी विशाल जनसभा : सुरेन्द्र तेवतिया

0
2211
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Dec 2018 : चौधरी चरण सिंह ने आजादी के बाद किसानों के विकास के लिए निष्पक्ष रूप से काम किया तथा किसानों के हक की लड़ाई हेतु हमेशा संघर्ष किया।हकीकत में वे किसानों के मसीहा थे उक्त शब्द हरियाणा सरकार में लेबर फेडरेशन चेयरमैन सुरेन्द्र तेवतिया ने छपरौला गांव में चौपाल पर किसानो को चौधरी चरण सिंह की जयंती ” किसान दिवस” पर मोहना अनाज मंडी में आयोजित जनसभा के लिए आमंत्रण देने के मौक़े पर कहें।

सुरेन्द्र तेवतिया ने बताया कि चूंकि किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं इसलिए हमारा राष्ट्र चौधरी चरण सिंह की याद में किसान दिवस मनाता हैं।सुरेन्द्र तेवतिया ने बताया कि किसानों और मजदूरों के मसीहा,देश के प्रधानमंत्री रहे चौधरी चरण सिंह की जयंती ” किसान दिवस ” पर इस बार मोहना अनाज मंडी में विशाल सभा के रूप में आयोजित की जाएगी।

चौधरी चरण सिंह की जयंती ” किसान दिवस” पर पृथला विधानसभा के गावों में चेयरमैन सुरेंदर तेवतिया ने आमंत्रण देते हुए सभी किसानों व् भाजपा कार्यकर्ताओं से आने वाले रविवार 23 तारीख को मोहना अनाज मंडी में ” किसान दिवस” पर आयोजित जनसभा के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया।

वहीं भाजपा ठाकुर नेता भूपेश रावत ने बताया कि चौधरी साहब देश के किसानों,मजदूरों और दबे कुचले लोगों के मसीहा थे।चौधरी चरण सिंह की जयंती हर साल राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनायी जाती है खासकर उन राज्यों में जो खेती में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं जैसे उत्तर प्रदेश,पंजाब,हरियाणा,मध्य प्रदेश आदि।किसान और ग्रामीण समुदाय के सदस्य अपने प्यारे नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न कृषि समारोह आयोजित करते हैं।

साथ ही भूपेश रावत ने किसानो के हित में बनाई गयी मोदी व् खट्टर सरकार की विकासकारी नीतियों पर चर्चा व् खुशी जाहिर की।भूपेश रावत ने कहा कि आज पूरे देश में विकास की लहर चल रही है।भूपेश रावत ने कहा कि चौधरी साहब के आदर्शों को अपनाकर ही भाजपा को मजबूत बनाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here