फास्ट टैग की डेट 15 जनवरी 2020 तक बढ़ाई गयी

0
1252
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 Dec 2019 : फरीदाबाद की सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती वेलना राणा एवं एसीपी सेंट्रल श्री महेंद्र वर्मा को फास्ट टैग के बारे में जानकारी देते हुए की फास्ट टैग की डेट बढ़ गई है अब यह 15 जनवरी 2020 तक हो गई है लेकिन अगर टोल टैक्स पर कोई भी फास्ट टैग की लाइन में घुस जाता है तो उसका जुर्माना डबल उसको देना पड़ेगा। इसलिए आप सभी फास्ट टैग कुछ जल्द से जल्द बनवा लें। अगर आपके पास फास्ट टैग नहीं है तो आप फास्ट टैग की लाइन में बिल्कुल ना चलें क्योंकि 15 दिसंबर से फास्ट टैग लाइन में चलने वालों का चालान दोगुना हो गया है। इसलिए टोल टैक्स पर बिल्कुल सावधानी से देखकर समझ कर चलें सावधानी से चलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here