माता सीता रसोई में 250 गरीबों को भोजन खिलाया

0
1741
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 4th Sep 2021 : श्री सत्य सांई बाबा ट्रस्ट के प्रदेश समन्वयक स्व0. श्री राम अवतार शर्मा के 88वें जन्मदिवस पर आज एनआईटी खान दौलतराम धर्मशाल के पास बनी श्री हनुमान जी की माता सीता रसोई में 250 गरीबों को भोजन खिलाया गया। इस मौके पर रवि शर्मा बतया की कि राम अवतार जी में राष्ट्रसेवा और जनसेवा का जज्बा बचपन से ही कूट कूटकर भरा हुआ था। वायुसेना से सेवानिवृत् होने के बाद वे श्री सत्य सांई ट्रस्ट से जुडे और प्रदेश के लोगों की बढ़ चढक़र खूब सेवा की। उन्होनें बताया कि रामअवतार जी अपनी टीम के साथ गांवों की सफाई और गऊ सेवा में लगे रहते थे। रवि शर्मा ने बताया कि ऐसी महान आत्मा की प्रेरणा से ही आज हम लोगों की सेवा में जुटे है ताकि स्वर्ग में रहतेे हुए वे प्रसन्न हो कि उनकी काम को हम आगे बढ़ा रहे है। इस मौके पर मयंक मुदगिल, मयूर मुदगिल, मेघा, कृतिका और प्रज्ञा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here