स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के द्वारा पिछड़ी जाति की महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

0
1570
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Oct 2018 : स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के द्वारा रीसाइकिल पेपर के द्वारा घरों में इस्तेमाल होने वाले मार्केट बैग, कैरी बैग, शगुन लिफाफा, शॉपिंग बैग को बनाने का प्रशिक्षण समुदाय में अति पिछड़ी जाति की महिलाओं को दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना और सशक्त बनाना है और साथ ही साथ इस प्रशिक्षण में जिस रिसाइकल पेपर का इस्तेमाल किया जा रहा है। वह पेपर कंपनियों के कारखानों के शिक्षण संस्थानों के ऑफिस से जो बेस्ट पेपर बचता है उस पेपर को रिसाइकल करके और कपड़ों को रिसाइकल करके उनके पेपर बनाए जाते हैं और उन पेपरों का इस्तेमाल लिफाफा बनाने में बैग बनाने में शॉपिंग बैग बनाने में किया जा रहा है। इसे पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है स्वस्थ रहता है। साथ ही साथ इस पेपर की जो आया है वह 200 बरस बताई गई है फरीदाबाद शहर के हिसाब से इस शहर को विश्व का दूसरा प्रदूषित शहर कहा जाता है और स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था जो विभिन्न विषयों पर बहनों के साथ बच्चों के साथ युवाओं के साथ काम कर रही है। उसको लगता है कि पर्यावरण को बचाना भी संस्था की एक जिम्मेदारी है ना सिर्फ सरकार अपितु सभी सामाजिक संगठनों को भी पर्यावरण को बचाने के लिए सरकार की मदद करनी चाहिए और इसी पहल को लेकर स्त्री शक्ति संस्थान है तारा मशीन जो कि तारा ग्राम एनजीओ का एक पहल है उनके साथ मिलकर यह प्रशिक्षण बहनों को दिलवाया जा रहा है इससे बहनों को एक इनकम का जरिया भी मिलता है और यह जो शॉपिंग बैग और लिफाफे यह आसानी से मार्केट में सेल हो जाते हैं एक तरफ पर्यावरण स्वच्छ और स्वस्थ होता है दूसरी तरफ इनकम और रोजगार का एक जरिया भी बनता है। इस अवसर पर पूनम सिनसिनवार जी ने आज डीएन कथूरिया अध्यक्ष विनस इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन फरीदाबाद के हाथों इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करवाया और उनके साथ प्रमुख रूप से तारा मशीन के पियूष कुमार पंत और संगीता सुनीता रोशनी और बहने भी प्रमुख रूप से शामिल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here