Faridabad News, 30 Dec 2018 : सेक्टर-9 कोठी न0 182-183 में श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन बडी धूमधाम से किया जा रहा है। इस मौके पर आयोजक समाजसेवी और उद्योगपति अरुण बजाज ने बताया की इस कथा में कलाकारो को परिवार के सदस्यों को ही बनाया गया है जिसमें अक्षत बजाज अर्जुन और सव्य बजाज कृष्ण बनी है जिन्होने बहुत ही अच्छा किरदार निभाया जिसको सभी ने पंसद किया। इस भागवत कथा में आईडी महाजन एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी श्यामलाल गोयल, केबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर, ईश्वर दयाल गोयल, विजय शर्मा, आर के जैन ओसवाल वाले, वी एव चौधरी आदि ने भी शिरकत की और भागवत का आनंद उठाया।
जिसमे देश के प्रसिद्ध संत श्री महामंडलेश्वर श्री कृष्णा स्वामी जी महाराज ने शनिवार को श्री मद भागवत महात्यम कथा सुनाते हुए कहा ब्रम्हांड में 7 अमृत है कलशमृत अमृत कलश देवताओ के पास भागवतमृत मनुष्यो के पास अमृत कलश का पीकर अमर हो जाते है। कथा व्रृत पीकर एक बार मृत्यु होती है पुनर्जन्म नहीं होता। भगवत प्राप्ति हो जाती है। उन्होंने कहा कि जीवात्मा का रूप लेकर दो प्रकार की यात्रा की जाती है। धन यात्रा या धर्म यात्रा धन छोडना पडता है संसार का संसार में ही रहता है। धर्म साथ नही छोडता रक्षा करता है। धन यात्रा काया सुख दी है धर्म यात्रा आत्मा सुख देी है आज 31 दिसम्बर जड़ भारत चरित्र प्रहलाद चरित्र भगवान की कथाएं होगी। 1 जनवरी को राम अवतार कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा।
इस कथा का आयोजन सलोचना, पवन बजाज सहित समस्त बजाज परिवार की और से किया जा रहा है। समाजसेवी पवन गुप्ता, गौतम चौधरी, सौरव, राजेंद्र गोयनका, मयंक, नरेश, उषा किरण शर्मा सहित समस्त बजाज परिवार में सलोचना, नथमल बजाज, मंजू .महेंद्र बजाज, रामकला, राजकुमार बजाज, मंजू, अरुण बजाज, कशिश कमल बजाज, नेहा,देव बजाज ने भाग लिया।