फिल्डिंग का बेसिक है स्पीड़ व स्ट्रेंथ

0
1323
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Dec 2018 : अंतर्राष्ट्रीय राजा नाहर सिंह स्टेडियम में प्रशिक्षणरत खिलाडिय़ों को आज कोच राजकुमार शर्मा ने फिल्डिंग के टिप्स दिए। फिल्डिंग का बेसिक स्पीड़ व स्ट्रेंथ को बताया।

गौरतलब है कि कोच राजकुमार शर्मा ने इन दिनों युवा खिलाडिय़ों की फिटनेस पर पूरा फोकस किया हुआ है। सर्द ऋतु के दिसम्बर माह में खिलाडिय़ों को शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाने के टिप्स दिए जा रहे है। इसी क्रम में आज कोच ने नवोदित खिलाडिय़ों को मजबूत फिल्डिंग का बेसिक समझाया। खिलाडिय़ों की स्पीड़ व स्ट्रेंथ को हर स्तर पर परखा जा रहा है। कोच राजकुमार शर्मा ने फिल्डिंग के बेसिक स्पीड़ व स्ट्रेंथ के संदर्भ में बताया की। जो खिलाड़ी ग्राउण्ड पर जितना ज्यादा तेज होगा। वह उतना ही फायदा अपनी टीम को पहुंचाता है और स्पीड़ तभी बनती है जब खिलाड़ी में पूरी स्ट्रेंथ हो। अक्सर देखने को मिलता है कि जो खिलाड़ी ग्राउण्ड पर तेज होता है वह नामुमकिन दिखने वाले कैच को भी आसान बनाकर अपनी टीम को जीत की राह पर अग्रसर कर देता है। फिल्डिंग के मामले में भारतीय टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी है जो अपने क्षेत्र से गेंद को नहीं निकलने देते है और टीम को रन बचाने के साथ-साथ विपक्षी टीम के खिलाडिय़ों को डायरेक्ट हिट कर रन आऊट कर देते है। उनका कहना था कि मैच गेंद व बल्ले के साथ-साथ अच्छी फिल्डिंग से भी जीते जाते है। उन्होंने बल्लेबाजों को रनिंग बिटवीन विकेट तेज करने की सलाह दी। उनका कहना था कि तेज रनिंग बिटवीन विकेट होने से एक रन को दो रन में आसानी से कन्वर्ट कर दिया जाता है और ऐसा होने से विपक्षी टीम पर दवाब बनता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here