कैंडलमार्च निकाल कर पत्रकार विक्रम जोशी के हत्यारों के खिलाफ किया रोष प्रकट

0
926
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 July 2020 : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में बदमाशों के हमले में घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की मंगलवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बीते सोमवार की रात बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी थी। गोली मारने से पहले बदमाशों ने पत्रकार को बुरी तरह पीटा भी था। वारदात के वक्त बाइक पर पत्रकार की दो बेटियां भी बैठी थीं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है विदित हो कि पत्रकार विक्रम जोशी के हत्यारो के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया फरीदाबाद के जिला उपप्रधान मोहन तिवारी के नेतृत्व में पत्रकारो,समाज सेवियो द्दारा सेक्टर12 फरीदाबाद में विशाल कैंडलमार्च निकाल कर पत्रकार को न्याय के हित मे आवाज उठाई गयी और साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से दोषियों/लापरवाह पुलिस अधिकारियों के ऊपर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया गया औऱ पत्रकार विक्रम जोशी के साथ इस तरह की अमानवीय हत्या के खिलाफ सेक्टर 12 लघु सचिवालय फरीदाबाद में रोष प्रकट किया। इस मौके पर पत्रकार जयशंकर सुमन,पत्रकार प्रमोद कुमार, पत्रकार जय कुमार, पत्रकार धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पत्रकार सूरजभान, पत्रकार सुखवीर सिंह राठौर, पत्रकार राकेश कुमार सुखवारिया, पत्रकार संजय गुप्ता, पत्रकार मनोज, पत्रकार हरकुलिश पांडेय, पत्रकार शेखर दाश सामज सेवी देवेंधेर, सूरेश कुमार, दीपक त्रिपाठी, वेद तिवारी, रूपा तिवारी अधिवक्ता, अनुज शर्मा अधिवक्ता, ब्राह्मण सभा अध्यक्ष सुरेंदर शर्मा बबली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here