Faridabad News, 29 Jan 2020 : निर्देशक एच.ई. अमजद अपनी आनेवाली फिल्म ‘गुल मकाई’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। प्रमोषन के लिए यहां के ली मेरिडियन होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। फिल्म में दिवंगत ओम पुरी (यह उनकी अंतिम फिल्म है), दिव्या दत्ता, अतुल कुलकर्णी, मुकेश ऋषि और पंकज त्रिपाठी हैं। फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज़ होनेवाली है।
बता दें कि ‘गुल मकाई’एक बायोग्राफी फिल्म है, जिसका निर्देशन एच.ई. अमजद खान, जबकि शोध और लेखन भास्वती चक्रवर्ती ने किया है। फिल्म एक पाकिस्तानी किशोरी, कन्या शिक्षा कार्यकर्ता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के जीवन और संघर्ष पर आधारित है।
कार्यक्रम में उपस्थित एच.ई. अमजद ने ‘गुल मकाई’ बनाने के पीछे के कारण के बारे में कहा, ‘‘गुल मकाई’ युवा लड़की मलाला यूसुफजई के जीवन पर आधारित है। जब वह नौ साल की थी, उसी समय इस छोटी लड़की ने तालिबान के खिलाफ ढंडा बुलंद कर लिया था, जबकि उस समय भी तालिबान संगठन के पास 2 लाख टन एक्सएक्सएक्स और खतरनाक गोला-बारूद थे। इतनी कम उम्र में ही आतंक एवं आतकी संगठन से लड़ने की उनकी ताकत ने ही मुझे यह फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया, और तभी मैंने तय कर लिया था कि उनकी कहानी अधिकतम लोगों तक पहुंचे।’