Faridabad News : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल आज बल्लबगढ़ के दशहरा ग्राउण्ड में डिप्टी अधीक्षक श्री कुन्दन लाल की अध्यक्षता में करवाई गई। परेड कमाण्डर श्री सत्यभान ए.आई. ने परेड का अवलोकन किया। इस रिहर्सल में हरियाणा पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी सीनियार विंग, एनसीसी जूनियर विंग, गल्र्ज गाइड ने मार्च पास्ट किया तथा लगभग 1000 स्कूली छात्र-छात्राओं, डम्बल, डैमो, लेजियम व पी.टी. प्रदर्शन किया।
रिहर्सल के दौरान डैमो सैल्फ डिफैन्स शक्ति ताईकान्डो अकादमी की इंचार्ज शशि बाला ने महिलाओं के आत्म रक्षा के दाव-पेंच सीखाए।
इस अवसर पर राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बल्लबगढ़ ने हरियाणवी, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कोराली के छात्र-छात्राओं ने बृज नृत्य, राजकीय बाल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बल्लबगढ़ ने योग, अग्रवाल कन्या विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने घुमर व देश भक्ति गीत तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊंचा गांव ने हरियाणवीं गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस समारोह में ए.सी.पी. बलबीर सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, अनीता शर्मा, नगर निगम के जेई प्रवीन शर्मा, पी.टी.आई शिव कुमार के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।