रोड सैफ्टी क्यूज प्रतियोगिता वर्ष 2017-18 का फाईनल सफल आयोजन किया गया

0
1286
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आज दिनांक 12.01.2017 को रोड सैफ्टी क्यूज प्रतियोगता वर्ष 2017-18 के लेवल वन के फाईनल राऊंड का आयोजन ’’डायैनस्टी इन्टरनैशनल स्कूल, सैक्टर 28 फरीदाबाद’’ में दीप जलाकर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री विरेन्द्र विज ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त व श्रीमती अनिता शर्मा बी.ई.ओ फरीदाबाद व अविनाश जोनल हेड नोर्थ एम.डी.एस मारूति सजुकी इंडिया लेवल स्पेशल अतिथि केे रूप में मौजूद थे। क्यूज प्रतियोगता के दौरान फरीदाबाद के विभन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया व ’’डायैनस्टी इन्टरनैशनल स्कूल के छात्रों ने ट्रैफिक नियमों को एक नाटक के माध्यम से पेश कर लोगों को टैªफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। नाटक पेश करने वाले छात्रों को श्री विरेन्द्र विज ने काफी सराहना की और उनको कैश ईनाम दिया व टैªफिक क्यूज की टीम वा टैªफिक क्यूज की टीम को संहयोग करने वाले सभी को प्रशंसा पंत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर पुलिस विभाग की तरफ से श्री रविन्द्र कुंडू पुलिस उपायुक्त, यातायात 2 फरीदाबाद, हेमनत कुमार, एस.एच.ओ ट्रैफिक, इंस्पेक्टर राजेश कुमार टी.आई, ए.एस.आई सुबे सिंह पुलिस प्रवक्ता, ए.एस.आई हुकम सिंह रिडर ए.सी.पी ट्रैफिक, ए.एस.आई. कमल कुमार इन्चार्ज आई.टी सैल, श्री एम.पी सिंह नोडल अफसर सडक सेफटी, रेखा गोयल, केएल मेहता कॉलेज, धर्मेन्द्र पी.आर.ओ ब्रांच, डिवाईन पब्लिक स्कूल के प्रिसिपल सुरेश गोसाई व डाईनेस्टी इंटरनेशनल स्क्ूल के सुमित कुमार डारेक्टर व श्रीमती बिमला वर्मा प्रिसिपल व सुरेश चंद ग्रेंड कोलेम्बस स्कूल, जिवा स्कूल के प्रिसिपल देवना निगम, डी.ए.वी बल्लबगढ स्कूल के प्रधानाचार्य रीना वश्ष्ठि, मौजूद थे। व सभी ने मिलकर प्रोग्राम को सफल बनाया।

आज की प्रतियोगिता में सभी 4 लेवल के विजेता इस प्रकार हैः- पहले लेवल में प्रथम आने वाला स्कूल डाईनेस्टी इंटरनेशनल के छात्र अभिषेक कुमार, धर्य कुमार, गरीमा, दुसरे लेवल में प्रथम आने वाला स्कूल जीवा पब्लिक स्कूल 21बी के छात्र सिवानश, याहावी, भाविका, तीसरे लेवल में प्रथम आने वाले स्कूल ग्रेड कालोम्बस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र निखिल गोयल, अभिनव, गौत्म, मनीष व चौथे लेवल में आने वाला कॉलेज का नाम इंस्टीटूट आफ ला एंड रिसर्च जसाना, के छात्र स्वाति, महेन्द्र सिंह, श्री सिलेश सिंह, रहे। ये सभी छात्र रेंज लेवल से स्टेट लेवल में भाग लेंगें।

इस मौके पर श्री विरेन्द्र विज ने कहा कि फरीदाबाद यातायात पुलिस के साथ कदम से कदम मिला कर सडक सुरक्षा से जुडे तकरीबन सभी स्कूल/कॉलेज एवं संस्थाओं ने इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है।

रोड पर चलने वाले बडे वाहन, साईकल सवार व पैदल चलने वालों का समान अधिकार है। इसलिए बडे वाहन वालों को यह नही समझना चाहिए कि रोड पर चलना केवल उनका ही अधिकार है। रोड पर धैर्य के साथ वाहन चलाये। रैड लाईट, जेब्रा क्रोशिंग व अन्य ट्रैफिक नियमों को तोडने वाले व्यक्ति दुसरे के अधिकारों का हनन कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते है। ऐसा नही होना चाहिए।

अब लोग जागरूक हो रहे है और सभी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। और कहा कि अगर आप अपने बच्चो को कुछ विरासत में देना चाहते है तो सडक सुरक्षा के बारे जानकारी अवश्य दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here