Faridabad News, 21 Nov 2019 : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा के जनरल सेक्रटरी श्री डी. आर. शर्मा जी की अभिप्रेरणा से प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के निर्देशन में महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस यूनिट के द्वारा प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिनांक 6 नवंबर से लेकर 13 नवंबर तक दिया गया। यूथ रेड क्रॉस अधिकारी डॉ राकेश पाठक ने बताया कि प्राथमिक उपचार तथा होम नर्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महाविद्यालय में प्रति वर्ष किया जाता है। इस वर्ष यह प्रशिक्षण जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद से आए हुए प्रशिक्षक श्री दर्शन भाटिया द्वारा दिया गया। कार्यक्रम संचालक डॉ राकेश पाठक ने अपने उद्बोधन में प्राथमिक उपचार तथा होम नर्सिंग प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के अधिक से अधिक लोगों को इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना चाहिए जिससे किसी भी आकस्मिक दुर्घटना के समय पीड़ित व्यक्ति की उचित सहायता कर उसकी जान बचाई जा सके। इस शिविर में महाविद्यालय के लगभग 70 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान सी पी आर, रक्तस्राव को रोकना, हड्डी टूटने पर घायल व्यक्ति की सहायता, हार्ट अटैक होने पर प्राथमिक उपचार आदि विभिन्न परिस्थितियों में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान केसे बचाई जा सकती है की जानकारी दी गई। यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज डॉ राकेश पाठक के अनुसार इस तरह के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भविष्य में भी किया जाता रहेगा। इस शिविर में यूथ रेड क्रॉस वॉलंटियर्स जयवीर, विमलेश राज, राहुल वर्मा, रमन पाराशर, अजय डागर, रमाकांत, शुभम, शिवराज, दीपक कालरा, त्रिपुरारी, देव किशन राज , ज्योति, रूपम, नीति , शिक्षा दहिया आदि ने कार्यक्रम के संचालन में अपना विशेष योगदान दिया।