एनएसएस शिविर में दिया गया प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण

0
1428
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 Dec 2018 : प्रधानाचार्य  डॉ. प्रीता कौशिक के मार्ग दर्शन में राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद कीं एनएसएस ईकाई-1 व 2 द्वारा ग्राम चंदावली में आयोजित सात दिवसीय राश्ट्रीय सेवा योजना षिविर के पांचवें दिन सभी स्वयं सेवकों को जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के तत्वधान में सरदार रत्न सिंह आजाद (प्रशिक्षण अधिकारी) द्वारा होम नर्सिगं व प्राथमिक उपचार जैसे विशयों को लेकर विद्यार्थियों को प्रषिक्षित किया एवं सडक दुर्घटनाओं से बचने के बारे से अवगत कराया। इसके साथ-साथ खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग जिला फरीदाबाद से युवा समन्वयक अधिकारी श्रीमती सुनीता द्वारा युवाओं को सरकार द्वारा बनाई गई नितियों से अवगत कराया व समाज सेवा के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरित किया। इसके साथ-साथ उन्होनें सभी युवाओं के उज्ज्वल भविश्य की कामना की। आगन्तुक आतिथियों का स्वागत करते हुऐ कैम्प प्रषिक्षण अधिकारी डॉ. राकेश पाठक ने स्वयं सेवकों सम्बोधित करते हुए रक्तदान महादान एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं के प्रति एक व्याखयान दिया। इस अवसर पर श्रीमती अमिता सूद, डॉ. शैलेश्वर कौशिक, उप अधीक्षक स्योराम, उप अधीक्षक चमनलाल, महेन्द्र सिंह, सतवीर, कैम्प प्रषिक्षण अधिकारी डॉ. राकेष पाठक ,पूजा गौढ एवं विद्यार्थियों में हिमान्षू, गौरव, विमलेष, प्रवेश, आर्यन, पूजा, सोनिया, नर्वधा, पिंकी आदि मौजूद रहें।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here