पूर्वांचल सेवा समिति के सौजन्य से प्रथम डाक कांवड़ रवाना

0
1240
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पूर्वांचल सेवा समिति के सौजन्नय से हरकेश नगर तिलपत से हरिद्वार के लिए प्रथम डाक कांवड़ यात्रा को समिति के अध्यक्ष बिरेश कुमार सिंह, महासचिव अरविन्द बिहारी,सचिव देवानन्द, मीडिया प्रभारी के.के आनन्द, उपप्रधान संतोष सिंह, रमेश झा, उप-सचिव विवेक सिंह, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार,सलाहकार रामशरण मास्टर, प्रह्रलाद शर्मा, प्रवक्ता प्रवीण झा, प्रधान सरंक्षक गजेन्द्र तिवारी, सचिव निर्मल झा व उपसचिव हरेन्द्र यादव ने ढोल नगाड़ों व गाजे बाजे के साथ रवाना किया। इस डाक कांवड़ में कुल 80 कावंडिए शामिल थे जिन्होनें रवाना होने से पूर्व मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कि। इस मौके पर कालोनी की महिलाओं और परिजनों ने कांवडियों को तिलक लगाया और भगवान से उनकी मंगल यात्रा की कामना की। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बिरेश कुमार सिंह ने कहा कि हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले भोले भक्त साहस का परिचय तो देते ही है साथ ही साथ लोगों में भक्ति भावना भी पैदा करते है। उन्होनें कहा कि भोले भक्त लोगों को कष्टो पर विजय पाना भी सिखाते है। उन्होनें कहा कि बम बम भोले का जयघोष करते हुए यह कावडिय़ों सावन के महीने को भक्ति से सरोबार कर देते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here