पहले बीके अस्पताल में कराया टेस्ट, फिर दिया लावरिस वृद्व को आश्रम में सहारा

0
1430
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 March 2020 : नवजन मोर्चा समिति (रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ब्लॉक ने एक लावारिस वृद्व को आश्रम में सहारा देकर नेकी का परिचय दिया। आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज को बादशाह खान अस्पताल के एबूलैस डाईवर पप्पू सिंह ने फोन पर बताया कि बादशाह खान अस्पताल के गेट पर एक वृद्व बड़ी ही दयनीय हालत में लावारिस बैठा हुआ है। किशन लाल बजाज बिना समय गवाए अपनी धर्मपत्नी श्रीमति स्वर्णलता बजाज के साथ मौके पर पहुंचे। करोना वायरस को देखते हुए किशन लाल बजाज ने पहले बीके अस्पताल में वृद्व की डाक्टरी जांच करवाई इसके उपरांत ही उसे आश्रम लेकर आए। आश्रम में लाने के बाद वृद्व से पूछताछ में उसने अपना नाम श्रीचन्द पुत्र गयासा आयु लगभग 67 वर्ष बताया। किशन लाल बजाज ने वृद्वा को आश्वासन दिया कि वह आश्रम में जब तक चाहे रह सकता है और उसके खाने पीने और पहनने का सारा इंतजाम नवजन मोर्चा समिति(रजि0) की देखरेख में किया जाएगा। किशल लाल बजाज ने बताया कि इसकी लिखित सूचना 3 नंबर पुलिस चौकी मेेंं दे दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here