Faridabad News : युवाओ को सभी प्रकार की समाज सेवाओं से जुडें हुये रचनात्मक कार्यो का आवश्यक प्रशिक्षण लेकर सदैव जनहित व समाज के लिये समर्पित होकर कार्य करना चाहिए ताकि समाज व देश की तरक्की में उनका योगदान सुनिश्चित हो सके एवं इसांन समाज मे तभी बदलाव ला सकता है जब वह स्वयं अपने आप मे बदलाव लाये। यह उद्गार आज उपमंडल अधिकारी (ना) बल्लबगढ़ अमरदीप जैन ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विघालय एन एच 5 फरीदाबाद मे रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद द्वारा उपायुक्त फरीदाबाद के मार्ग दर्शन मे पांच दिवसीय जूनियर रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्बोंधित करते हुये प्रकट किये।
इस अवसर पर बल्लबगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी अनिता शर्मा एवं राजकीय कन्या वरिष्ठ विघालय एन एच 5 की प्रधानाचार्या किरण कौषिक, राजकीय बाल उच्च विघालय एन एच 5 की प्रधानाचार्या ज्योति मंगला, रैडक्रास सोसायटी पलवल के सचिव बिरेन्द्र सिहं, रैडक्रास कार्यकारिणी सदस्या सुषमा गुप्ता के अतिरिक्त रैडक्रास सोसायटी के कार्यक्रम अधिकारी गौरव राम करण, जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईषांक कौशिक, सहायक पुरुषौत्तम सैनी, जितिन शर्मा, प्रौजेक्ट निदेषक जगत सिहं तेवतिया, मधु भाटिया, आषा, मीनू कौषल, दर्शन भाटिया भी मुख्य रुप से उपस्थित थे।
रैडक्रास द्वारा आयोजित इस पाचं दिवसीय षिविर मे जिलें के 52 स्कूलों के 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनकों बी बी कथूरिया, ईंषाक कौशिक, जितिन शर्मा, रतन सिहं आजाद, दर्शन भाटिया, मधु, हेमा कौशिक, शुशील कनवा, एम पी सिहं इत्यादी मुख्य प्रवक्ताओं द्वारा प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार, टी. बी., सयुंक्त परिवार, एच आई वी/ एडस, रक्तदान एवं कन्या भू्रण हत्या जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त इन पांच दिवसीय षिविर मे पैटिंग, भाषण इत्यादी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वीतीय आये प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अमरदीप जैन के द्वारा सम्मानित किया गया। इस शिविर मे श्रेष्ठ कौसंलर का खिताब सविता ग्रोवर, श्रेष्ठ टीम का पुरुस्कार राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विघालय एनएच 3 एवं राजकीय कन्या वरिष्ठ विघालय एन एच 2 फरीदाबाद ने प्राप्त किया। अंत मे रैडक्रास सोसायटी के सह सचिव बी बी कथूरिया ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुये शिविर को सफल बनाने मे जिलें के स्कूलों से आयें प्रतिभागियों, कौंसलर के साथ साथ राजकीय कन्या वरिष्ट विघालय एन एच 5 का भी हार्दिक धन्यवाद किया।