Faridabad News, 23 July 2019 : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को मैटलैब तथा सिमुलिंक को लेकर प्रशिक्षण एवं बुनियादी जानकारी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मैटलैब व सिमुलिंक के प्रशिक्षण पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। टीईक्यूआईपी-3 परियोजना के तहत आयोजित कार्यशाला में 50 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. दिनेश कुमार मुख्य अतिथि रहे। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग की अध्यक्ष डॉ नीलम तुर्क ने कुलपति को पौधा भेंट किया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ नीलम तुर्क ने मैटलैब की उपयोगिता तथा कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यशाला का संचालन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. शैलजा जैन तथा मंजू द्वारा किया जा रहा है।
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को मैटलैब व सिमुलिंग का कार्य अनुभव लेने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि इंजीनियरिंग की जटिल समस्याओं के समाधान के लिए प्रयोगशालाओं में शोध के साथ-साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन व साफ्टवेयर की जानकारी जरूरी है। कार्यशाला को सीईईआरआई, पिलानी के पूर्व निदेशक तथा जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. शमीम अहमद ने भी संबोधित किया। डॉ अहमद इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में अनुबंधक संकाय के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।