फैक्टरी में घुसे 5 बदमाश, सुरक्षा गार्ड को पीटा, लाखों का सामान चुराकर फरार 

0
891
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 13 June 2019 : आईएमटी स्थित एक फैक्टरी में गुरुवार सुबह तडक़े 5 बदमाश घुस गए और वहां तैनात सुरक्षा गार्ड से मारपीट की और वहां से लाखों रुपये कीमत का ब्रास व कॉपर चुराकर ले गए। बदमाश फैक्टरी में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ गए और डीवीआर सिस्टम को भी उठाकर ले गए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना करके मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। उधर इस घटना को लेकर गुरुवार को आईएमटी इंडस्ट्रीज एसो. का एक प्रतिनिधिमंडल एसीपी भरतराम से मिला और उन्हें क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की। एसीपी भरतराम ने उद्योगपतियों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का पूरा भरोसा दिलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईएमटी सेक्टर-69 के प्लाट नंबर 804 स्थित केस्सर एपलाइेंस के मालिक गिरीश कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार सुबह उनकी फैक्टरी में 5 बदमाश घुस आए और उन्होंने पहले वहां तैनात सुरक्षा गार्ड से मारपीट की और उसके बाद कंपनी के स्टोर के ताले, ग्रिल व खिडक़ी तोड़ दी और वहां से लाखों रुपये का कॉपर व ब्रास चुराकर ले गए, जिसकी कीमत लाखों में है। दिनदिहाड़े हुई इस घटना से यहां अन्य फैक्टरी के कर्मचारियों व प्रबंधकों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि दिनदिहाड़े इस प्रकार की घटनाएं शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने होंगे। गिरीश गुप्ता ने बताया कि इस बाबत पुलिस में शिकायत दे दी गई है और पुलिस ने मौका मुआयना करके मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं उद्योगपतियों का कहना है कि आईएमटी जैसे विकसित क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं होना सोचनीय विषय है। उन्होंने पुलिस कमिश्रर संजय कुमार से मांग की है कि वह इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपे और जल्द से जल्द इस सामान की रिकवरी हो और बदमाश सलाखों के पीछे होने चाहिए ताकि इंडस्ट्रीज बिना भय के चलती रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here