मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद एवं सहयोगी संस्था श्रीपीठम चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 300 लोगों को भोजन वितरित किया

0
850
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 April 2020 : मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद एवं सहयोगी संस्था श्रीपीठम चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आज फरीदाबाद में सेक्टर 28 की झुग्गियों, सेक्टर 28 मार्केट के पीछे की झुग्गियां एवं सेक्टर 18 के पास भीम बस्ती की झुग्गियों में 300 लोगों को भोजन वितरित किया गया। वितरण के दौरान विशेष रूप से सोशल डिस्टनसिंग एवम सैनिटाइजेशन करने के उपरांत ही भोजन दिया गया। रोजाना उनको बदल बदल के भोजन दिया जा रहा है। क्वालिटी की गुणवत्ता के लिए विशेष रुप से ध्यान रखा जा रहा है। विशेष रुप से समाज के उन्हें दानदाताओं और सहयोग कर्ताओं का धन्यवाद करते हैं जिन के सहयोग से यह कार्य संभव हो पा रहा है। आज मारवाड़ी युवा मंच ने तीन जगहों पर यह जो वितरण किया था उसमें पुलिस का भी विशेष योगदान रहा कल से वितरण का काम 4 जगहों पर किया जाएगा। 500 लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। साथ में जानवरों गाय माता, बंदर, कुतो के लिए भी अलग से व्यवस्था की जा रही है। आज मौके पर मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद शाखा के पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता, विमल खंडेलवाल, विमल माहेश्वरी, नारायण शर्मा, मधुसूदन मटोलिया जी का विशेष योगदान रहा। कार्य आगे भी निरंतर यूं ही आप सभी लोगों के सहयोग से चलता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here