February 24, 2025

एसी बदलने की योजना से संबंधित किसी भी समस्या के लिए उपभोक्ता -1912 पर करें डायल : उपायुक्त यशपाल

0
DC
Spread the love

फरीदाबाद, 19 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि हरियाणा के बिजली वितरण निगमों ने प्रदेश में उर्जा बचत को प्रोत्साहन देते हुए घरेलू ऊर्जा खपत और पीक लोड को कम करने के लिए सुपर एनर्जी एफिसिएंट सप्लिट इनवर्टर एयर कंडीशनर (एसी) लगाने की योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि यह योजना ग्रामीण तथा शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है, जिसके तहत उपभोक्ता 1.5 टन का ऊर्जा बचत वाला नया एसी लगवाकर या पुराने एसी को बदलकर अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं। यह योजना 24 अगस्त, 2021 तक लागू रहेगी और उपभोक्ता घर बैठे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नया एसी लगवाने पर विभाग द्वारा 4000 व पुराने एसी के बदले नया एसी लगवाने पर 8000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में नया एसी लगवाने पर 2000 व पुराने एसी के बदले नया एसी लगवाने पर 4000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना से संबंधित किसी भी ऑनलाइन त्रुटि या अन्य समस्या के लिए उपभोक्ता टोल फ्री नंबर-1912 या ई-मेल- acreplacement@uhbvn.org.in पर संपर्क कर सकते हैं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *