Faridabad News, 29 Oct 2018 : सीटीएम श्रीमति बलीना की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर जिला स्तरीय मैराथन/ रन फार यूनिटी के सफल आयोजन बारे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी विभाग के उपनिदेशक राजवीर सिंह,जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह, एसीपी आत्माराम, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी कर्मवीर यादव, वन, शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा, उद्यान विभाग सहित बैठक से संबंधित विभागों के अधिकारियो ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए सीटीएम श्रीमती बलीना ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आगामी 31 अक्टूबर को प्रातः 7:30 बजे स्थानीय खेल परिसर से मैराथन रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ किया जाएगा। मैराथन का शुभारंभ हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल करेंगे। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रन फॉर यूनिटी / मैराथन में जिस विभाग को जो दायित्व सौंपा जाए उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। मैराथन स्थानीय खेल परिसर से शुरू होकर गीता मंदिर, सेक्टर 15 की मार्केट से होते हुए आगे टी प्वाइंट के रास्ते से गुजर कर आफिसर कालोनी, सेक्टर 12 होते हुए खेल परिसर में पहुंचेगी। मैराथन में विद्यार्थी व खिलाड़ियों सहित शहर के लोग भी भाग लेंगे। सीटीएम श्रीमती बलीना ने ग्राउंड की सफाई, लाइनिंग, विद्यार्थियों के लिए निर्धारित स्थल, यातायात व्यवस्था सहित अन्य सभी मैराथन से जुड़े पहलुओं पर एक -एक करके संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी।