Faridabad News, 12 Oct 2018 : परिवहन आयुक्त हरियाणा के द्वारा जारी किया गए कैलेंडर के अनुसार उपायुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त कम सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़खल में सभी अध्यापकों के लिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ. एमपी सिंह ने सड़क पर चलने के सभी नियम और कानूनों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि दूसरों की सुरक्षा में ही अपनी सुरक्षा है। सड़क पर लगे चिन्ह और प्रतीकों के बारे में हमें सही से जानकारी रखनी चाहिए और अपना ड्राइविंग लाइसेंस हमें सही तरीके से बनवाना चाहिए। जब हम कंप्यूटर का टेस्ट पास करते हैं तो सभी नियमों की और चिन्हों की जानकारी हो जाती है। जिससे गलती रहने की संभावना नहीं होती है और सड़क पर दुर्घटना में भी गिरावट आ जाती है। डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि अपने वाहन को सही और उचित जगह पर ही पार्क करना चाहिए। डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि जिस वाहन का प्रयोग सड़क पर आप कर रहे हैं उसके बारे में पूर्ण जानकारी अपने पास होने चाहिए। उससे संबंधित सभी कागजात अपने पास होने चाहिए। यातायात पुलिस कर्मियों का सम्मान करना चाहिए और उनके रोकने पर रुकना चाहिए और जिस कागजात की चेकिंग करना चाहते हैं। उनको सम्मान के साथ दिखा देना चाहिए। व्यवहार कुशलता के बहुत अच्छे परिणाम होते हैं। आवेश में आना लड़ाई झगड़ा करना और गुस्से में आकर किसी को बेइज्जत कर देना यह सभी के लिए दुखदाई होता है। थोड़ी देर का गुस्सा जानलेवा भी हो सकता है। सड़क के बीच में रुक कर कभी भी वार्तालाप नहीं करना चाहिए। सड़क के किनारे अपनी गाड़ी को लगाकर ही वार्तालाप करना चाहिए। यदि रास्ते का ज्ञान ना हो तो किसी भी संबंधित अधिकारी से पूछ लेना चाहिए। यातायात को अवरुद्ध नहीं करना चाहिए और जरूरी वाहनों को अतिशीघ्र निकाल देना चाहिए। जहां होरन बजाने की जगह है वहीं पर बजाना चाहिए। अस्पताल स्कूल व बड़े अधिकारियों के मकानों के सामने होरन नहीं बजाना चाहिए। पहाड़ों पर ब्लाइंड मोड़ होते हैं उन पर हमें होरन बचाकर ही निकलना चाहिए। यातायात और वाहन चलाने से संबंधित सभी बारीकियों को विस्तृत रूप से समझाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुलक्षणा ने डॉ. एम पी सिंह का स्वागत करते हुए आश्वासन दिया कि हमारे सभी अध्यापक अपने विद्यार्थियों के साथ-साथ समाज के लोगों को भी जागरूक करेंगे और आपके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे।