Faridabad News, 30 Oct 2018 : राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-16 ए फरीदाबाद में साइबर पीस फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान में डिजिटल पावर एवं साइबर सतर्कता विशय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आए साइबर विषेशज्ञों ने छात्राओं को इसके प्रयोग एवं सर्तकता के बारे में बाताया।
प्राचार्या डा. भगवती राजपूत ने वर्कषॉप का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज हम डिजिटल युग में जी रहे हैं। इंटरनेट ने पूरे विष्व को एक विष्वग्राम में बदल दिया है। आज पूरे विष्व में होने वाली छोटी से छोटी घटना पलक झपके ही पूरे विश्व में फैल जाती है। इसके अलवा भी इंटरनेट ने हमारी दिनचर्या एवं जीवन के ढंग को भी बदला है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट ने जहां हमारी जीवन को सरल एवं सूचना संपन्न बनाया है, वहीं दूसरी ओर इसके दुरूपयोग से भी अपराधिक घटनाएं भी बढने लगी हैं, जिनके प्रति हमारा सतर्क होना भी बेहद जरूरी है। इस अवसर पर साइबर पीस फांउडेशन से आए विषेशज्ञों नितीश चंदन एवं जेनिस वर्घीज ने छात्राओं को इंटरनेट के सदूपयोग एवं बढते साइबर क्राइम से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट का सबसे अधिक प्रयोग हमारे देष के युवा कर रहे हैं। इसलिए उन युवाओं को इंटरनेट के लाभ एवं हानि से परिचित होना बेहद जरूरी है। इस मौके पर महिला सैल की इंचार्ज श्रीमति रीतिका गुप्ता, डा. सीएस वषिश्ठ, डा. प्रीति रैना, शालिनी खुराना, श्रीमति पूजा, रूपम डोरा, पूनम अलमादी एवं मीनू ष्योराण आदि मौजूद रहे।