Faridabad News : विश्व पर्यावरण दिवस पर पोलीथीन मुक्त भारत अभियान के तहत आज न्यू विद्या मन्दिर स्कूल शास्त्री कॉलोनी, फरीदाबाद में एक सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग से एसडीओ दिनेश कुमार और राजेन्द्र सिंह भारती ने पोलीथीन से होने वाले हानियों के बारे में सेमीनार में अपने वक्तव्य छात्रों तथा स्टाफ के सामने रखें। उन्होंनें विद्यार्थियों को पोलीथीन से होने वाली हानियों से अवगत कराया। उन्होने बताया कि किसी तरह पर्यावरण को प्रदूषित करने में पोलीथीन का अत्यन्त योगदान रहता है। सेमिनार में बताया गया कि हम किस प्रकार से पोलीथीन को हरा कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। इसलिए आज की सेमिनार का मुख्य शीर्ष ‘‘बीट्स द प्लास्टिक पॉल्युशन’ रखा गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों एवं स्टाफ को पोलीथीन के इस्तेमाल न करने की शपथ भी दिलाई गई। विद्यालय के प्रबंधक सुभाष कौशिक ने प्लास्टिक की थैली का प्रयोग ना करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया तथा विद्यालय के साथ स्वयं भी प्लास्टिक की थैली का प्रयोग ना करने की शपथ ली।