February 24, 2025

बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए फरीदाबाद जिला को मिला प्रदेश में दूसरा स्थान

0
301
Spread the love

फरीदाबाद 8 मार्च। बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करने के लिए फरीदाबाद जिला को पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। मंगलवार को महिला दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिला प्रशासन की तरफ से यह पुरस्कार एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद वह डीपीओ आईसीडीएस मीनाक्षी चौधरी ने प्राप्त किया। उन्हें यह पुरस्कार महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने प्रदान किया। इसके अलावा फरीदाबाद जिला से सरकारी कर्मचारी के तौर पर बेहतरीन कार्य के लिए सुप्रिया ढांडा व महिला एंटरप्रेन्योरशिप के लिए अनिला बंसल को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग जी अनुपमा एवं निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग हेमा शर्मा भी उपस्थित रही। जिला की उपलब्धि पर उपायुक्त जितेंद्र यादव सहित सभी अधिकारियों ने बधाई दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *