February 22, 2025

शराब ना देने पर ठेके पर की तोडफ़ोड, गाडिय़ां तोड़ी और जाते जाते गल्ले से 65-70 हजार रूपये भी निकालकर ले गए

0
209
Spread the love

Faridabad News, 27 July 2021 : बीती रात अनंगपुर चौक सूरजकुण्ड रोड़ पर बने शराब के ठेके पर कुछ युवकों ने शराब ना देने पर ठेके पर खूब तोडफ़ोड़ की, गाडिय़ा तोड़ी ,इतना ही नहीं यह युवकों ठेके में रखे लगभग 65-70 हजार रूपये भी निकालकर ले गए। ठेके पर बतौर सैल्समेन की नौकरी करने वाले सर्वेश ने थाना सूरजकुण्ड प्रभारी को दी अपनी शिकायत में बताया कि 26.7.2021 की रात्रि में व मेरे 3 अन्य साथियोंं रवि, मनोज पवन ने 11 बजे ठेके को बन्द कर दिया। ठेके बन्द होने के बाद 4-5 युवक ठेके पर आए और शटर को जोर जोर से खटखटाने लगे। ये लोग शराब की बोतल की मांग कर रहे थे। मैने शटर के बीच में बने होल से कहा कि सरकार के आदेशनुसार ठेका खोलने की अनुमति 11 बजे तक है। इसलिए शराब नहीं मिलेगी। इतना कहने ही वो गुस्से में आ गए और गाली गलौच करने लगे। इसके बाद लडक़ो ने पत्थर उठाकर शटर पर मारने शुरू कर दिए,बाहर लगे सीसीटी कैमरे तोडऩे शुरू कर दिए तथा बिजली की मीटर व ठेके के ऊपर लगे लाईट वाले होडिगंस भी तोड़ दिए। मैने अपने मालिक अनुज को फोन कर बताया कि कुछ लडक़ो ने ठेके पर हमला कर दिया है और हमे जान से मारने की धमकी दे रहे है। इतने में सभी युवक ठेके के पिछले गेट को तोडक़र अंदर घुस आए हमें पीटना शुरू कर दिया और वहां रखी बोतलों को तोडऩा शुरू कर दिया व ठेके गल्ले में रखे लगभग 65-70 हजार रूपये निकाल लिए। जब मेरा मालिक अनुज मौके पर अपनी गाड़ी नंबर एच.आर-51 सी ए 1227 स्कॉपियों में आया तो इन्होनें मेरे मालिक गाड़ी पर भी पत्थरों की बौछार कर दी। मालिक डर की वजह से गाड़ी छोडक़र भाग गया। युवकों ने जाते जाते मेरी बाइक जिसका नंबर एच.आर-51 बी आर 4534 को भी तोड़ गए। सीसीटी फूटेज चेक करने पर हमने पाया कि यह युवक अनगंपुर गांव के रहने वाले चीटू पुत्र मुनीम,सचिन पुत्र कालू,सागर उर्फ शाका,मनीष पुत्र मुनीम है। उसी समय पुलिस आ गई और हमने सारी घटना की जानकारी उन्हें दी हमने उनसे कहा कि हमारा जो भी नुक्सान हुआ है उसे चेक करके सुबह आपको अपनी शिकायत दे देगें। इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी हमारे पास है जो हम उपलब्ध करा है जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि यह कितने बदमाश किस्म के है। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि इन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कारवाई करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *