परशुराम मंदिर की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन

0
1246
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : ब्राह्मण सभा बल्लभगढ़ में भगवान परशुराम जयंती के आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान परशुराम जयंती की तैयारियों एवं तिथि निश्चित करने सहित सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने की। उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम की जयंती हर वर्ष की भांति इस बार भी हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई जाएगी। इस बार अनेक स्थानों पर कार्यक्रम होने के चलते 15 अप्रैल को सर्वसम्मति से परशुराम जयंती मनाने पर सहमति बनी। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम हमारे ईष्ट हैं और उनकी जयंती को लेकर समस्त ब्राहमण समाज में विशेष उत्साह है। इसके लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं और सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। बैठक में पं. कृष्णकांत, ललित, मोहित, तेजपाल, श्याम सुंदर, कृष्ण पाराशर, गौरव पाराशर, ज्ञानदेव वत्स, वीरेन्द्र वत्स, डी के शर्मा, अनिल, राजबाला शर्मा, ओ पी शास्त्री, मुकेश शर्मा, के सी शर्मा, सुरेन्द्र दत्त, ओ पी शर्मा, अवनेश, गिरिराज, टी पी भारद्वाज, ब्रजमोहन वशिष्ठ, महेश, त्रिलोकी शास्त्री, गौरव पाराशर, प्रेमचंद, बाबू, रामदत्त भनकपुर आदि सहित युवा टीम उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here