महिला दिवस पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

0
1778
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 March 2019 : डार्क एंजेल्स डांस एकेडमी एवं महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 8 मार्च को एन.आई.टी. 1 में स्थित एम.सी.एफ. ऑडिटोरियम में किया जिसमे मां, पत्नी, बहन का स्थान रखने वाली हमारी भारतीय नारी को उनकी प्रतिभा को उभारने का मोका नृत्य प्रतियोगिता द्वारा मिला। इसमें बहुत सी महिलाओं ने हिस्सा लिया व अपनी कला प्रदर्शन किया। जिसमे मुख्य अथिति मेयर सुमन बाला, गेस्ट ऑफिसियल, रेनू भाटिया ने कार्यक्रम में शिरकत की। प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया । 50 प्रतिभागियों को 2 श्रेंडी में बांटा गया था जिसमे पहली श्रेंडी “हैप्पी फीट” थी दूसरी श्रेंडी “ट्रिब्यूट” थी। दोनों श्रेंडीयो में 25 25 प्रतिभागियों को रखा गया था। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना द्वारा की गई जिसे प्रस्तुत सेंट. माइकल स्कूल के बच्चो ने प्रस्तुत किया जिन्हें सभी दर्शको ने उनकी इस प्रस्तुति के प्रशंसा की व खूब तालिया बजाई। इस तरह सभी बच्चो ने काफी सुंदर सुंदर प्रस्तुती अपनी माँ को समर्पित की। खास प्रस्तुति कलम एय तलवार ने दी जिसमे उन्होंने बहुत ही सुंदर शायरी एवं कविता माँ एवं माहिलाओ को समर्पित की इनकी प्रस्तुति के बाद सभी ने उन्हें खड़े होके तालियों द्वारा उनका अभिनन्दन एवं उनकी शायरी की बहुत प्रशंसा की। उनकी प्रस्तुति देखकर सभी अपनी माँ के लिए अपनी भावुक हो गये । अन्तिम निर्णय के लिए अंजू मुंजाल (स्वर साधना ग्रुप), अतुल त्यागी (गणेशा डांस एकेडमी) एवम् दीपाश्री चटर्जी जी (डांस इंडिया डांस टी.वि शो की ऊप विजेता), ईशा गुलाटी मदान (मिस्स इंडिया यूनिवर्स 2018), विभूति मित्तल (हाई फेवर टी.वि शो की प्रतिभागी), राहुल (स्टार प्लस टी.वि शो “फेम”), सौरव शर्मा। प्रथम श्रेंडी में विजेता आरती करीर रही उन्होंने सुंदर भंगड़ा की प्रस्तुति दी थी, दिवित्य पायदान पे महिमा शर्मा जिन्होंने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी थी एवं तीसरे पायदान पे सुरेखा भारद्वाज रही जिन्हीने मराठी लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। दिवित्ये श्रेंडी में विजेता रिंकू रहे दुसरे पायदान पे अमन नायर रहे और तीसरे पायदान पे वरुण डागर रहे। दिवित्ये श्रेंडी में सभी प्रतिभागियों ने माँ एवं महिलाओं को स्म्रप्रित प्रस्तुति दी। सांत्वना पुरस्कार श्रावणी पांचाल एवं सलमान खान को दिया गया । कार्यक्रम में डार्क एंजेल्स डांस एकेडमी एवं महाराष्ट्र मित्र मंडल सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here