पर्यटन दिवस पर थैलेसीमियाग्रस्त बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन

0
1181
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : हरियाण पर्यटन दिवस में इनर व्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल ने स्लेजहैमर फाउंडेशन और हरियाणा पर्यटन निगम के सहयोग से थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए सूरजकुंड पर्यटन केंद्र के लेक व्यू हट्स एंड रिजॉर्ट्स में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने इस कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया। मिसेज यूनिवर्स यूरो एशिया रश्मि सचदेवा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं।

रश्मि सचदेवा ने बताया कि शादी से पहले जन्मकुंडली का मिलान करना बिल्कुल महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि शादी से पहले दोनों की रक्त की जांच हर हाल में करवाई जानी चाहिए। यदि समय रहते रक्त की जांच करवाई जाएगी, तो थैलेसीमिया अथवा अन्य बीमारियों से पीड़ित बच्चे जन्म ही नहीं लेंगे। उन्होंने बताया कि वे थैलेसीमिया फाउंडेशन से काफी समय से जुड़ी हुई हैं और इन बच्चों के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए इनर व्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल का आभार जताया। इस दौरान बच्चों के लिए चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विजय हासिल करने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के बाद बच्चों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका बच्चों ने जमकर आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में लेक व्यू हट्स एडं रिजोरट के प्रबंधक विवेक भारद्वाज ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया। स्लेजहैमर फाउंडरेशन की तरफ से कार्यक्रम में पायनियर हिंदी दैनिक के सीईओ अनिल जैन ने शिरकत की। कार्यक्रम में क्लब की डिस्ट्रक्ट ट्रेजरार अनिता जैन, उपाध्यक्ष सुमन घई, ट्रेजरार कमल कालिया, आईएसओ रिम्पी जैन, अमिता चावला, कमलेश बंसल, डॉ. रैनी और रीटा समेत अन्य महिलाएं मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here