खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीटयूट ओल्ड में दो दिवसीय कलात्मक प्रदर्शनी का आयोजन

0
1672
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : ओल्ड फरीदाबाद स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीटयूट में दो दिन तक चलने वाली कलात्मक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का विधिवत उदघाटन श्रीमति सविता रानी महिला थाना प्रभारी सेक्टर-16 द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस प्रदर्शनी में सभी विभागों की छात्राओं ने शिक्षिकाओं ने अपने अपने काम/कला को प्रस्तुत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमति सविता रानी ने संस्था के विभिन्न विभागों जैसे अर्लीचाईल्ड हुड एण्ड केयर एजुकेशन,र्आट एण्ड क्राफ्ट,कटिगं टेलरिगं एण्ड एमबरोइडरी का दौरा किया तथा अनूठे अंदाज में छठा बिखेर रही कलात्मक कृतियों को देखकर गदगद हो गई। श्रीमति सविता रानी को कुछ कला-कृतियां इतनी पंसद आई कि उन्होनें उसे अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया। उन्होनें छात्राओं के कार्य की खूब सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि छात्राओं ने अपनी मेहनत और लगन से मानों इन कलाकृतियों में जान डाल दी हो, इसलिए वो जितनी भी तारीफ करें वो कम है। वप्रर्दशनी में उपस्थित अभिभावक भी अपने बच्चों की उन्नति व कार्य देखकर बहुत संतुष्ट नजर आए। इस अवसर पर संस्था के चेयरमेन बिजेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस इस्ट्ीटयूट में सिखाया गया कार्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत सहायक है। उन्होनें कहा कि यहां पर प्रत्येक गतिविधि को बहुत बारीकी से सिखाया जाता है ताकि छात्राएं अपने काम में माहिर बन सकें और उनका भविष्य उज्जवल बन सकें। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर संजय चौधरी ने सभी दर्शकों व अभिभावकों का प्रर्दशनी में पधारने और उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया और अपने पूरे स्टाफ व छात्राओं की बेहद सराहना की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here