February 22, 2025

दो दिवसीय जिला कुमार एवं जिला केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

0
toni
Spread the love
Faridabad News, 16 Feb 2019 : सैक्टर 12 स्थित खेल परिसर में दो दिवसीय जिला कुमार एवं जिला केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिला एवं पुरूष खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी मैरी मैसी, राजकुमार शर्मा, प्रकाश कादियान, अजय सांगवान, रैफरी पवन, कुश्ती कोच विचित्र दहिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता के शुभारंभ में फरीदाबाद जिले से लगभग 150 महिला-पुरूष पहलवानों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन एवार्डी पहलवान एवं पूर्व डीएसपी जगरूप राठी एवं पूर्व भारत केसरी पहलवान नेत्रपाल हूड्डा ने शिरकत की एवं विशेष अतिथि के रूप में पंजाबी सभा के सरपरस्त दिनेश छाबड़ा एवं चुन्नी लाल चोपड़ा, समाजसेवी टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व पुलवामा में हुए शहीदों की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया जिसमें सभी अतिथियों व खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर आये हुए सभी अतिथियों का कुश्ती कोच विचित्र दहिया ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
अर्जुन एवार्डी पहलवान जगरूप राठी एवं पूर्व भारत केसरी पहलवान नेत्रपाल हूड्डा एवं समाजसेवी टोनी पहलवान ने संयुक्त रूप से कहा कि कुश्ती हमारी संस्कृति एवं परम्परा की पहचान है और आज युवक हो या युवतियां सभी कुश्ती में अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है और खासकर हरियाणा की बेटियो ने तो पहलवानी में काफी जौहर दिखाये है जिससे हम सभी को गर्व महसूस होता है।
इस मौके पर जानकारी देते हुए खेल अधिकारी मैरी मैसी व कोच विचित्र दहिया ने बताया कि आज हुई प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिला कुमारी की कुश्ती मानसी व रितिका के बीच हुई जिसमे मानसी जिला कुमारी विजेता रही।
इस अवसर पर सुखदेव सरपंच, सतबीर पहलवान, बबलेश पहलवान, किशन पहलवान, लछमन पहलवान, शेरा पहलवान, अरूण लाम्बा, विजय कुमार, अशोक लाम्बा, जितेन्द्र मौर, दिनेश, संजय सिंगमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *