February 21, 2025

सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी द्वारा ‘वेत्रत्व 2018’ दो-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

0
24
Spread the love

Faridabad News : सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी फरीदाबाद द्वारा वेत्रत्व 2018 का दो-दिवसीय आयोजन 16-17 मार्च 2018 को महाविद्यालय परिसर में किया गया। वेत्रत्व 2018 का उद्घाटन माननीय ड़ॉ. कोमल भाटिया (प्रोफेसर एवं चेयरमैन) कंप्यूटर संकाय ( वाईऍमसीऐ विश्व विद्यालय) एवं ड़ॉ. अतुल मिश्रा (प्रोफेसर एवं चेयरमैन) सूचना प्रोधोगिकी ( वाईऍमसीऐ विश्व विद्यालय) द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने प्रतिभागियों को अपने अमूल्य शब्दों के साथ प्रेरित किया।

साथ ही कॉलेज के निदेशक ड़ॉ. भूपेश कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को जीतने पर ध्यान ना देते हुए अच्छे प्रर्दशन के लिए प्रेरित किया और अपने जीवन में भी इसका अनुशरण करने के लिए कहा इस दो-दिवसीय आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे कोडचैम्प, स्विचआईटी, वेबट्रैप, इलेक्ट्रोबज़्ज़, एडमेड, डायरेक्टरकट, गूँज, रेजल डैज़ल, पॉटरमेनिया आदि आयोजित की गयी जिसमे दिल्ली एनसीआर के 25 महाविद्यालयों एवं 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक माननीय श्री सजन जी ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया एवं उपस्थित दर्शको को अपने आशीर्वचनों से अनुग्रहित किया एवं विजयी प्रतिभागियों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया गया।

अंत में सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी फरीदाबाद के डीन ड़ॉ. नारायन जे डेम्बी जी ने आये हुए गणमान्य अथितियों का धन्यवाद दिया। आयोजन की सभी ने सराहना की और आगे के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *