February 21, 2025

भाजपा सरकार राज में मूलभूत समस्याओं के लिए तरसे एनआईटी के लोग : अखिल भड़ाना

0
11
Spread the love

Faridabad News : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में विधायक नगेन्द्र भडाना व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर की मिलीभगत का खामियाजा भुगत रही है आम जनता। उक्त वक्तव्य वरिष्ठ आप नेता अखिल भड़ाना ने होटल आशीर्वाद में आयोजित एक प्रैसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनआईटी के विधायक नगेन्द्र भड़ाना भाजपा के मोहरे के रूप में कार्य कर रहे हैं और एनआईटी से भाजपा प्रत्याशी रहे यशवीर डागर नगेन्द्र भड़ाना पर ही आरोप लगा रहे हैं कि वो विकास कार्यों में कमीशन खा रहे हैं। अखिल ने कहा कि ये दोनों अपना राजनीतिक उल्लू साध रहे हैं और क्षेत्र की भोली-भाली जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। अगर यशवीर डागर को लगता है कि विधायक अनैतिक कार्य कर रहे हैं, तो वो जांच क्यों नहीं करवाते, जबकि प्रदेश में सरकार उनकी, मुख्यमंत्री उनका। जहां तक एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की बात है, तो एनआईटी विधानसभा क्षेत्र का बुरा हाल है। सीवर जाम, पीने के पानी की समस्या, टूटी सडक़ें, बिजली आदि मूलभूत समस्याओं से लोग दुखी हैं। मगर न तो विधायक जोकि भाजपा द्वारा ‘हायर’ किए जा चुके हैं और न ही भाजपा सरकार क्षेत्र की सुध लेने को तैयार है।

उन्होंने बताया कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर-52 में कूड़े का ढेर लगा हुआ है, क्षेत्र के लोग मीठे पानी से वंचित है, मगर भाजपा स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत के दावे करते नहीं थकती। प्रैसवार्ता में एनआईटी प्रभारी राजूदद्ीन ने कहा कि सांसद बनने से पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर टोल को जजिया कर कहते थे, आज वही टोल टैक्स को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने फरीदाबाद को टोल टैक्स फ्री करने की मांग की। इस मौके पर ‘आप’ पार्टी के लोकसभा संगठन मंत्री रणबीर चंदीला ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने संंैवधानिक संस्थानों का गला घोंटा हुआ है। आज चुनाव आयोग एवं न्यायपालिका का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 2० विधायकों को संवैधानिक पद का लाभ उठाने के लिए अयोगय घोषित कर दिया, जबकि उसी स्थिति में हरियाणा के 4 विधायकों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इससे यही संदेश जाता है कि एक ही देश में दोहरी कानून व्यवस्था का संचालन राजनीतिक दबाव में किया जा रहा है। प्रैसवार्ता में विधानसभा संगठन मंत्री रघुवर दयाल, जिलाध्यक्ष मंजु गुप्ता, महिला जिलाध्यक्ष गीता शर्मा एवं मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *