पर्यावरण मंत्री और केन्द्रीय मंत्री की लड़ाई की वजह से 69 पायदान पर पहुंचा हो सकता है, 100 पर भी पहुंच जाये फरीदाबाद : उमेश भाटी

0
1286
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 Feb 2019 : इण्डियन नेशनल लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता कुंवर उमेश भाटी ने कहा कि आज फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के 69 पायदान पर पहुंच गया है जिसका श्रेय माननीय पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर को जाता है जिन्होंने स्मार्ट सिटी का हवाला देते हुए जनता को बेवकूफ तो बनाया परंतु उसके बाद फरीदाबाद को नर्कसिटी बनाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोडी। हमें तो इस बात पर भी शर्म आ रही है कि जहां स्मार्ट सिटी के 69 पायदान पर वही प्रदूषण में भी न 1 पर फरीदाबाद का नाम रोशन हो रहा है जिसका श्रेय माननीय पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल को जाता है जिनके पास केवल रिकार्ड बनाने के लिए समय है जनता के काम करने के लिए नहीं। आज उनका क्षेत्र सबसे अधिक समस्याओं से घिरा हुआ है। ओल्ड से लेकर नहर तक वाली रोड पर गहरे गहरे खढडे है जिसे जनता देखकर विपुल गोयल को कोसती है और आगामी चुनावो में सबक सिखाने का मन बना रही है ऐसा ही हाल माननीय सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर के क्षेत्र तिगांव का है जहां कुछ ही लोगों का विकास हुआ है जो कि गूर्जर महोदय के चाटुकार है अन्य लोग तो आज विकास के लिए तरस रहे है ना तो उनके क्षेत्र में विकास हो रहा है और ना ही उनके कालोनी, गांवो में विकास की एक ईट लगी है। अब तिगांव क्षेत्र की जनता केवल चुनावों का इंतजार कर रही है और आगामी चुनावो में वह सांसद को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा है कि अगर इस बार सांसद वोट मांगने आया तो हम उसे विकास देंगे वोट नही और ऐसा विकास देंगे कि वह जिंदगी में चुनाव लडने का मन भी नही बना पायेगा वही लोगों का यह भी कहना है कि वह अपने बेटे को भी तिगांव से चुनाव लडाने का मन बना रहा है तो उसे यह सपना तोड देना चाहिए अब भाजपा इस क्षेत्र में कदम भी नहीं रखेगी। पर्यावरणमंत्री व केन्द्रीय मंत्री की लड़ाई ने इस फरीदाबाद का बेड़ागर्क कर दिया है और आज फरीदाबाद 69 पायदान पर पहुंच गया है और वह दिन दूर नहीं जब फरीदाबाद 1०० पर भी पहुंच जाये और बाहर भी हो जाये। इसीलिए इन दोनो मंत्रियो से छुटकारा पाओ और हरियाणा में इनेलो की सरकार बनाओ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here