Faridabad News, 25 Jan 2019 : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्या नीलम कौशिक के नेतृत्व में और मनोज शास्त्री की अगुआई में लगभग 250 बच्चे जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी में जुटे हुए है, विद्यालय के अंग्रेजी प्राध्यापक व ब्रिगेड अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बताया कि पिछले महीने से ही बच्चे डांस, परेड, योगा, स्टंट और फ्लैग, चक्र और रंग बिरंगे परिधानों के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ एक और पुरस्कार जीतने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे है। मनचन्दा ने बताया कि प्राचार्या नीलम कौशिक के शानदार नेतृत्व में और मनोज शास्त्री और स्टाफ की अगुआई में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, वंदे मातरम गीत की रिहर्सल करवाई जा रही है जिसमें योगा, स्टंट, फ्लैग और चक्र आदि के माध्यम से बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी जा रही है। विद्यालय की सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड की टुकड़ी जूनियर रेड क्रॉस की अगुआई में जिलास्तरीय परेड में भी शिरकत कर रही है इस के अलावा सराय ख्वाजा की गर्ल गाइड की टुकड़ी भी परेड में भागीदारिता कर रही है। विद्यालय का पूरा स्टाफ बच्चों के साथ जुटा हुआ है, कई अध्यापक बच्चों की ड्रेस लाने, उन का मेकअप करने सहित इस बात की विशेष ध्यान रख रहे है कि अभ्यास या ड्रेस आदि की वजह से गणतंत्र दिवस की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए। उल्लेखनीय है कि जिलास्तरीय स्वाधीनता समारोह हो या गणतंत्र समरोह या और कोई सांस्कृतिक समारोह होसराय ख्वाजा के बच्चों का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय रहता है। इस बार भी प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्दर कुमार मनचन्दा, केमिस्ट्री लेक्चरर रेनु शर्मा, मनोज शास्त्री, देशराज सहित सभी अध्यापक प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में गणतंत्र दिवस समारोह की प्रतिभागिता को बेहतरीन बनाने में दिन रात एक किए हुए हैं।
Home Breaking News जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए नृत्य, परेड, योग सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों...