Faridabad News : अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि किस तरह हीरो अपनी ‘मासूका’ के खो जाने पर विलेन बन जाता है और क्राइम की दुनिया में उतर जाता है। ऐसी ही कहानी है कुछ पाखल निवासी आकाश उर्फ काका की। जिसने अपने प्यार के लिए जुर्म की दुनिया में कदम रखा। आकाश उर्फ काका अपने स्कूल टाइम से ही प्रिया (काल्पनिक) से प्यार करता था। मगर परिजनों ने प्रिया की शादी 15 वर्ष की उम्र में ही किसी अधेड़ उम्र के व्यक्ति से कर दी। मगर प्रिया उसको छोडक़र आकाश के साथ भाग गई और ये दोनों अलग-अलग स्थानों पर बदल-बदलकर रूम लेकर रहने लगे। इसके लिए इन्होंने क्राइम का रास्ता अपनाया और बैंक, फैक्ट्री आदि में डकैती डाली। जिसमें आकाश का साथ दिया गाजीपुर सारन निवासी जसविंदर उर्फ जस्सी ने। इन दोनों ने साथ मिलकर कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। यहां तक कि डबुआ कॉलोनी में हरेन्द्र भड़ाना को भी इन्होंने अपने दोस्त के लिए मौत के घाट उतार दिया। आकाश उर्फ काका की प्रेमिका ने बताया कि क्राइम की वारदातों में वह भी उनका साथ देती थी और उसको सबकुछ पता होता था।