February 21, 2025

आगामी तीन सप्ताह तक बडखल विधानसभा क्षेत्र में साफ-सफाई व पौधारोपण का विशेष अभियान चलाया जाएगा : विधायिका सीमा त्रिखा

0
113
Spread the love

Faridabad News, 09 July 2020 : पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 119वीं जयंती 6 जुलाई के अवसर पर बडखल विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों में पौधोरोपण व सफाई अभियान का श्रीगणेश किया गया। इसी के तहत आज सैनिक कालोनी मस्जिद मोड़ से मुल्ला होटल एसजीएम नगर तक विधायक सीमा त्रिखा की देखरेख में पौधोरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सैकड़ों छायादार व फूलदार पौधे रोपे गए।

इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह प्रण लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की याद में आगामी तीन सप्ताह तक पूरे बडखल विधानसभा क्षेत्र में साफ-सफाई व पौधारोपण का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

विधायक त्रिखा ने कहा कि पौधे लगाने से हमें शुद्ध हवा मिलती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पौधे लगाने से ही हमारा कर्तव्य पूरा नहीं हो जाता हमें उप पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी पौधे लगाने के प्रति जागरूक करें।

इस अवसर पर महापौर सुमनबाला, पार्षद मनोज नासवा, दिनेश भाटिया, जसवंत सिंह, मंडल अध्यक्ष सतेंद्र पांडे, अमित आहुजा, अंजु भडाना, कर्मवीर बैंसला, पं. सुरेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश ढींगड़ा, संजय महेन्द्रू, सुमित विज, संजय अरोड़ा, संजीव ग्रोवर, गौरव बत्रा, महेंद्र भाटिया, कपिल शर्मा, सुशील सेतिया, आंचल अरोड़ा, अजीत कौर, राजेश बैंसला, नितिन रावत, विनय बख्शी, आरपी वर्मा, मूलचंद शर्मा, हिमांशु मिश्रा, मोहित शर्मा व दिवांशु मल्होत्रा आदि गणमान्य जन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *