जनता कि सुविधा के लिये तीनों जोनों में खोले जा रहे नागरिक सुविधा केन्द्र

0
862
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आम जनता को अपना संपत्ति/पानी/सीवरेज करों के भुगतान के लिए अब निगम मुख्यालय के तीनों जोनों ओल्ड, बल्लबगढ़ व एनआईटी में जगह-जगह नहीं भटकना पड़ेगा। आम जनता उक्त सुविधा का लाभ नगर निगम के तीनों जोनों में खोले जा रहे नागरिक सुविधा केन्द्र में एक ही जगह पर उठा सकती है। नगर निगम के निगमायुक्त और स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मौहम्मद शाइन ने नगर निगम के तीनों जोनों के संयुक्त आयुक्त, क्षेत्रीय एवं कराधान विभाग, आई0टी0 सैल के कार्यकारी अभियन्ता को निर्देष दिए कि नगर निगम फरीदाबाद के तीनों जोनों में जनता को संपत्ति, पानी/सीवरेज करों के भुगतान हेतु जो नागरिक सुविधा केन्द्र खोले जा रहे है उनमें हर तरह की सुविधा (इंटरनेट, कंप्यूटर, प्रिंटर्स, इन्वर्टर तथा बिजली) मौजूद हों ताकि लोगों को करों के भुगतान में किसी भी प्रकार की कोई परेषानी का सामना न करना पड़े। निगमायुक्त ने बताया कि आम जन की सुविधा हेतु एक ही जगह (संपत्ति, पानी, सीवरेज करों के भुगतान के लिए नगर निगम के तीनों जोनों में नागरिक सुविधा केन्द्र स्थापित किए जा रहे जो 16 अप्रैल से चालू हो जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील कि है कि टैक्सों का भुगतान आॅनलाईन किया जा रहा है इसलिए निगम के तीनों जोनों में करदाता जब अपना संपत्ति, पानी/सीवरेज करों का भुगतान करने जाता है तो वह अपने साथ अपने मकान के बिजली बिल का एकाउंट नंबर जरूर साथ लाए जिससे आॅनलाईन द्वारा उसके भुगतान में आसानी होगी और साथ ही साथ उसकी स्थाही आई0डी0 भी बन जाएगी। उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल से निगम के तीनों जोनों में खोले गए नागरिक सुविधा केन्द्रों पर एक ही जगह पर लोग अपनी संपत्ति, सीवरेज, पानी, करों का भुगतान आसानी से लाभ उठा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here