‘ट्रक माउंटिड स्वीपिंग मशीन’ खरीदने हेतु दो करोड़ की वित्तीय सहायता नगर निगम को देने के लिए सहमति हुई

0
1071
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली के साथ ट्रक माउंटिड स्वीपिंग मशीन को लेकर कल दिनांक 20 दिसम्बर 2017 को एक समझौता हस्ताक्षर हुआ जिसमें पावर ग्रिड कंपनी के अतिरिक्त जनरल मैनेजर डी. चटर्जी, निगम के मुख्य अभियन्ता डी.आर. भास्कर, कार्यकारी अभियन्ता अरविन्द, एसडीओ करतार सिंह दलाल, आलोक सिंह पांडेय उपस्थित थे। उपरोक्त समझौते के अन्तर्गत पावर ग्रिड ने एक ट्रक माउंटिड स्वीपिंग मशीन (Corporate Social Responsibility Policy) के तहत खरीदने के लिए लगभग दो करोड़ की वित्तीय सहायता नगर निगम फरीदाबाद को देने के लिए सहमति हुई है। ताकि नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाली मुख्य सड़कों को उपरोक्त मशीन से साफ किया जा सकें।

अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाली सड़कों के दोनों तरफ और डिवाइडरों पर बहुत सी रेत जमा हो जाती है जो सड़कों पर फैल जाती है जिससे प्रदूषण फैलता है। ट्रक माउंटिड स्वीपिंग मशीन के प्रयोग से न केवल सफाई व्यवस्था दुरूस्त होगी अपितु पॉल्युशन भी खत्म होगा। उन्होंने बताया कि उक्त मशीन नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मुख्य सड़कों और डिवाइडरों के दोनों तरफ जमी रेत को साफ करेगी। सफाई का कार्य करने हेतू पहले सड़कों के किनारे और डिवाइडरों पर जमी रेत को गीला किया जाएगा। उसके पष्चात ट्रक माउंटिड स्वीपिंग मशीन द्वारा उसकी सफाई की जाएगी। यह मशीन मुख्य सड़कों पर पड़ी पोलिथिन, कागज, फलों के छिलके, कपड़ों के चिथड़े को भी उठाने का काम करेगी। उक्त मशीन द्वारा न केवल ज्यादा से ज्यादा सड़कों को कवर किया जा सकेगा अपितु सड़कों की सफाई व्यवस्था को भी दुरूस्त करने के लिए उक्त मशीने शीघ्र ही सफाई करती हुई नजर आएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here