Faridabad News, 19 Sep 2019 : संस्था के पदाधिकारी व उपस्थित लोगों ने विधायक नगेंद्र भड़ाना का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नगेंद्र भड़ाना ने लोगों को संबोधित करते हुए कहां की जय बाबा बर्फानी योग संस्थान जिस तरीके से लोगों को स्वस्थ रखने के लिए पिछले काफी समय से काम कर रही है संस्था के इस योगदान का कोई भी नहीं चुका सकता। क्योंकि जिस प्रकार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व पटल पर भारत को महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का सपना देखा उस सपने को पूरा करने के लिए स्वस्थ समाज का बहुत बड़ा योगदान रहेगा और जिस प्रकार प्रधानमंत्री द्वारा पूरे विश्व को योगासन के लिए प्रेरित करने को 21 जून का दिन विश्व योग दिवस के रुप में पूरे विश्व में मनाया जाता है।
इसी प्रकार जय बाबा बर्फानी युग निर्माण मंच द्वारा हर दिन योग दिवस मना कर हमारे समाज को स्वस्थ रखने के लिए एक बेहतरीन प्रयास है उन्होंने कहा जब भी मुझे यहां आने का मौका मिलता है मैं सभी काम छोड़कर अपने आप को यहां आने से नहीं रोक पाता। उन्होंने कहा अगले कुछ दिनों में विधानसभा के चुनाव आने वाले हैं जिस प्रकार आप लोगों का प्यार मुझे प्राप्त हो रहा है। आने वाले विधानसभा चुनावों में इसी प्रकार आप अपना प्यार स्वरूपी वोट भारतीय जनता पार्टी को देकर हरियाणा में फिर से एक सशक्त भाजपा सरकार बनाएं। जिस प्रकार मनोहर सरकार ने 5 साल के कार्यकाल में लोगों की भलाई हित के लिए पूरी इमानदारी से काम किया फिर दोबारा हरियाणा में सरकार बना कर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी।